Welcome to

w3study.github.io




Topics

IP Address

Port Address

URL



IP Address, Port Address and URL in Hindi

IP Address:

IP Address (Internet Protocol Address) एक unique numerical label होता है, जो किसी भी device (computer, mobile, server) को internet या local network में पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है।

यह दो प्रकार का होता है:

Port Address in Hindi:

Port Address एक numerical identifier होता है, जिसका उपयोग computers और network devices के बीच communication के लिए किया जाता है।

यह IP Address के साथ मिलकर एक unique पहचान बनाता है, जिससे data सही application या service तक पहुंच सके।

Port address 16-bit number होता है, जिसका range 0 से 65535 तक होता है।

Ports को तीन categories में divide किया जाता है:

TCP (Transmission Control Protocol) और UDP (User Datagram Protocol) दोनों ही port addresses का उपयोग करते हैं।

जब कोई client किसी server से connect होता है, तो source port और destination port के आधार पर data transmit किया जाता है।

एक ही IP address पर multiple services run करने के लिए अलग-अलग port numbers का उपयोग किया जाता है।

NAT (Network Address Translation) में port address mapping का उपयोग किया जाता है, जिससे private networks को public internet से connect किया जा सके।

Firewalls और network security systems ports को monitor और block करके unauthorized access को रोक सकते हैं।

Common Ports:

URL:

URL (Uniform Resource Locator) किसी भी web resource (जैसे webpage, image, या file) का unique address होता है, जिसे browser में enter करके access किया जाता है।

URL एक website या web page का exact location बताता है, जिसे हम address bar में type करके open कर सकते हैं।

इसका format इस प्रकार होता है:

Protocol – यह बताता है कि data को किस तरह से transfer किया जाएगा, जैसे HTTP (Hypertext Transfer Protocol) या HTTPS (Secure HTTP)।

Domain Name – यह website का नाम या IP address होता है, जैसे www.google.com

Path – यह web page या file की location को दर्शाता है, जैसे /products/phones

Query String – यह URL में extra information pass करने के लिए उपयोग की जाती है, जैसे ?id=123&category=mobile।

Fragment Identifier – यह page के किसी specific section को refer करता है, जैसे #reviews किसी review section पर ले जाएगा।

SEO (Search Engine Optimization) के लिए friendly URLs बनाए जाते हैं, जिससे users और search engines को page का content समझने में आसानी होती है, जैसे:

Dynamic web applications में URL Rewriting का उपयोग किया जाता है, जिससे URLs user-friendly और secure बनाई जाती हैं।

  • Web Server in Hindi

  • Development of Android Applications Notes in Hindi


  • Request:

    हैलो दोस्तों! उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह content/post पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ये content/post पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के पास भी share करे। और अगर आपको कोई problem या कोई specific content हिन्दी में चाहिए है तो आप हमें नीचे दिए गए Email या whatsapp number के जरिए बता सकते है।

    अगर आप CCC/diploma/polytechnic/MCA/BCA etc कर रहे है तो ये website स्पेशली आपके लिए ही है, जो student हिंदी में पढ़ाई करते है।

    Contact Us

    Email: deepanshuranjan8057@gmail.com

    Whatsapp: +91 8057754706



    Follow Us

    Facebook Logo    Instagram Logo