Welcome to

w3study.github.io





Android Emulator को Launch करने का तरीका

Android Emulator आपको virtual device (AVD - Android Virtual Device) पर अपने app को test करने की सुविधा देता है। इसे सही तरीके से install, configure, और launch करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1: Android Emulator को Install करना

सबसे पहले यह चेक करें कि आपके Android Studio में Emulator मौजूद है या नहीं।

Step 2: नया Virtual Device (AVD) Create करना

Step 3: Emulator को Launch करना

Step 4: Emulator पर App रन करना


Emulator Slow चल रहा है? (Speed Optimization Tips)

अगर Emulator धीमा चल रहा है, तो इन तरीकों से उसे तेज़ कर सकते हैं:

Hardware Acceleration चालू करें:

Windows: BIOS में जाकर Intel VT-x या AMD-V को Enable करें।

Mac/Linux: KVM (Kernel-based Virtual Machine) इस्तेमाल करें।

Emulator Settings Optimize करें:

Cold Boot की बजाय Quick Boot इस्तेमाल करें:

Step 5: Command Line से Emulator लॉन्च करना (Optional)

अगर आप Terminal या Command Prompt से Emulator चलाना चाहते हैं, तो यह करें:

SDK Path को set करें:

cd ~/Android/Sdk/emulator

Available Emulator चेक करें:

emulator -list-avds

Emulator स्टार्ट करें:

emulator -avd Pixel_6_API_34

(Pixel_6_API_34 को अपने AVD के नाम से बदलें)

अब आप अपने Android Emulator को सेटअप और लॉन्च कर सकते हैं! अगर आपका सिस्टम Slow है, तो आप Physical Device (USB Debugging के ज़रिए) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Editing Emulator Setting in Hindi
  • Development of Android Applications Notes in Hindi


  • Request:

    हैलो दोस्तों! उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह कंटेंट पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ये content/post पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के पास भी share करे। और अगर आपको कोई problem या कोई specific content हिन्दी में चाहिए है तो आप हमें नीचे दिए गए Email या whatsapp number के जरिए बता सकते है।

    अगर आप CCC/diploma/polytechnic/MCA/BCA etc कर रहे है तो ये website स्पेशली आपके लिए ही है, जो student हिंदी में पढ़ाई करते है।

    Contact Us

    Email: deepanshuranjan8057@gmail.com

    Whatsapp: +91 8057754706



    Follow Us

    Facebook Logo    Instagram Logo