Welcome to
w3study.github.io
Android Emulator को Launch करने का तरीका
Android Emulator आपको virtual device (AVD - Android Virtual Device) पर अपने app को test करने की सुविधा देता है। इसे सही तरीके से install, configure, और launch करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
Step 1: Android Emulator को Install करना
सबसे पहले यह चेक करें कि आपके Android Studio में Emulator मौजूद है या नहीं।
- Android Studio खोलें।
- Tools → SDK Manager पर जाएं।
- SDK Tools टैब को सेलेक्ट करें।
- Android Emulator को ढूंढें और इंस्टॉल करें (अगर पहले से नहीं है)।
Step 2: नया Virtual Device (AVD) Create करना
- Android Studio खोलें।
- Tools → AVD Manager पर जाएं।
- Create Virtual Device पर क्लिक करें।
- Device Category (Phone, Tablet, Wear OS, TV) select करें।
- Hardware चुनें (जैसे Pixel 6, Pixel 7, आदि)।
- System Image डाउनलोड करें (Android Version जैसे API 34 या API 33)।
- Next पर क्लिक करें और नाम देकर Finish करें।
Step 3: Emulator को Launch करना
- Tools → AVD Manager पर जाएं।
- अपने बनाए हुए Virtual Device के सामने ▶ (Play Button) पर क्लिक करें।
- Emulator लोड होने में थोड़ा समय लगेगा।
- एक बार लोड होने के बाद, आप इस पर अपना ऐप रन कर सकते हैं।
Step 4: Emulator पर App रन करना
- Android Studio में अपना project खोलें।
- Run (▶) Button दबाएं।
- Connected Device में Emulator को Select करें।
- आपका ऐप Emulator में install और launch हो जाएगा।
Emulator Slow चल रहा है? (Speed Optimization Tips)
अगर Emulator धीमा चल रहा है, तो इन तरीकों से उसे तेज़ कर सकते हैं:
Hardware Acceleration चालू करें:
Windows: BIOS में जाकर Intel VT-x या AMD-V को Enable करें।
Mac/Linux: KVM (Kernel-based Virtual Machine) इस्तेमाल करें।
Emulator Settings Optimize करें:
- AVD Manager → Edit Virtual Device → RAM बढ़ाएं (2048 MB से ज्यादा करें)।
- Graphics: Hardware - GLES 2.0/3.0 सेट करें।
- CPU को x86_64 पर सेट करें।
Cold Boot की बजाय Quick Boot इस्तेमाल करें:
- AVD Manager में Cold Boot का option बंद करें।
- Lower Resolution का Emulator चुनें
- High-resolution वाले devices (Pixel 7, 4K) की बजाय Pixel 2 या Nexus 5X चुनें।
Step 5: Command Line से Emulator लॉन्च करना (Optional)
अगर आप Terminal या Command Prompt से Emulator चलाना चाहते हैं, तो यह करें:
SDK Path को set करें:
cd ~/Android/Sdk/emulator
Available Emulator चेक करें:
emulator -list-avds
Emulator स्टार्ट करें:
emulator -avd Pixel_6_API_34
(Pixel_6_API_34 को अपने AVD के नाम से बदलें)
अब आप अपने Android Emulator को सेटअप और लॉन्च कर सकते हैं! अगर आपका सिस्टम Slow है, तो आप Physical Device (USB Debugging के ज़रिए) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Editing Emulator Setting in Hindi
Development of Android Applications Notes in Hindi
Request:
हैलो दोस्तों! उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह कंटेंट पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा ये content/post पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के पास भी share करे। और अगर आपको कोई problem या कोई specific content हिन्दी में चाहिए है तो आप हमें नीचे दिए गए Email या whatsapp number के जरिए बता सकते है।
अगर आप CCC/diploma/polytechnic/MCA/BCA etc कर रहे है तो ये website स्पेशली आपके लिए ही है, जो student हिंदी में पढ़ाई करते है।
Contact Us
Email: deepanshuranjan8057@gmail.com
Whatsapp: +91 8057754706
Follow Us